Poem & Slogan for pulwama attack
pulwama attack poem by-anupam-kher (poem on pulwama attack in hindi) |
तुम्हारा दिन 7 बजे शुरू होता और 5 बजे खत्म हो जाता और मेरा सुबह 4 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक चलता रहता. इसमें कुछ रातें भी शामिल होती थीं.
तुम्हारी अपनी कॉनवोकेशन सेरेमनी होती थी और मुझे मेरी पीओपी में हिस्सा लेना होता.
तुम्हें बेस्ट कंपनी ने हायर किया और सबसे अच्छा पैकेज मिला. मुझे मेरी पलटन मिली और 2 सितारे मेरे कंधे पर लगाए गए.
तुम्हें नौकरी मिली और मुझे जिदंगी जीने का एक नया तरीका.
हर शाम तुम अपने परिवार से मिलते और मैं ये दुआ करता कि जल्द ही अपने परिवार से मिल पाऊंगा.
तुम रौशनी और संगीत के साथ त्यौहार मनाते और मैं अपने साथियों के साथ बंकर में पड़ा रहता.
शादियां हम दोनों ने ही की थीं, तुम्हारी पत्नी तुम्हें रोज देख पाती और मेरी ये दुआ करती कि मैं सलामत रहूं.
हर शाम तुम अपने परिवार से मिलते और मैं ये दुआ करता कि जल्द ही अपने परिवार से मिल पाऊंगा.
तुम रौशनी और संगीत के साथ त्यौहार मनाते और मैं अपने साथियों के साथ बंकर में पड़ा रहता.
शादियां हम दोनों ने ही की थीं, तुम्हारी पत्नी तुम्हें रोज देख पाती और मेरी ये दुआ करती कि मैं सलामत रहूं.
तुम्हें बिजनेस ट्रिप्स पर भेजा जाता और मैं लाइन ऑफ कंट्रोल पर रहता.
हम दोनों ही वापस लौट आए. दोनों की ही पत्नियां अपने आंसू नहीं रोक सकीं.
लेकिन तुमने उसे गले लगाया और उसके आंसू पोछ दिए..... लेकिन मैं नहीं कर सका.:- (अनुपम खेर)
हम दोनों ही वापस लौट आए. दोनों की ही पत्नियां अपने आंसू नहीं रोक सकीं.
लेकिन तुमने उसे गले लगाया और उसके आंसू पोछ दिए..... लेकिन मैं नहीं कर सका.:- (अनुपम खेर)
-----------------------------------
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -पापा अभी भी हमारे पास हैं!
(अभिनेता आयुष्मान खुराना)
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -पापा अभी भी हमारे पास हैं!
(अभिनेता आयुष्मान खुराना)
------------------------------
हमारा देश इस आतंकी हमले से इस हद तक क्रोध में है जिसकी कोई सिमा नहीं .
हर किसी की जुबान पर सिर्फ पाकिस्तान से बदला शब्द ही निकलता है
कुछ लोग सर्जिकल स्ट्रीक वापस चाहते है कुछ लोग भारत बंद रखने की बात कर रहे है.
लेकिन हमें हमारी देश की सेना पर पूरा भरोसा है जो भी एक्शन लेगी पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देगी .
bharat band for pulwama, pulwama attack details, pulwama shahid name list, pulwama encounter,