धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर

 क्या आप भी Bageshwar Dham Contact Number | बागेश्वर धाम मोबाइल नंबर चाहते है, 





आए दिनों हमारी वेबसाइट पर बागेश्वरधाम सरकार के भक्त गण बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है के विषय में कमेंट में सवाल पूछते रहते हैं, आज हम इस पोस्ट में Bageshwar Dham Chhatarpur Contact Number आप लोगों के साथ सांझा करने वाले हैं, हम आपको एक नहीं दो मोबाइल नंबर आपके साथ साझा करेंगे जिनके माध्यम से आप बागेश्वर धाम सरकार मैं कॉल कर अपने प्रश्नों का समाधान पा सकते हैं, और धाम के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा बागेश्वर धाम में टोकन?

बागेश्वर धाम में टोकन समय समय पर वितरित किए जाते हैं। इसके लिए आपको बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा। इसके लिए एक तिथि निर्धारित  की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे। इसके लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम ,अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोट के साथ लिखना होता है और साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है। टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है और उसे टोकन दे दिया जाता है। इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है औऱ उस दिन ही बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में आपको हाज़री लगानी होती है।

आप बागेश्वर धाम की वेबसाइट पर जाएगें वहा आपको एक फॉर्म और मोबाइल नंबर मिलेंगे 

वेबसाइट है https://bageshwardham.co.in/contact/